संयम पथ पर अग्रसर होने वाले मुमुक्षु भाई-बहनों की शोभायात्रा आज
भव्य स्वागत किया जाएगा
जोधपुर,सांसारिक मार्ग को छोड़कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होने के लिए संयम पथ पर आगे बढ़ रहे 13 मुमुक्षु भाई-बहनों द्वारा अपने मानव जीवन को सफल बनाने हेतु अपने जीवन को संयम पथ की ओर बढ़ाया है। उन सभी मुमुक्षु भाई बहनों का सांसारिक जीवन अपने-अपने घरों में माता-पिता के संग लाड प्यार से बिताया है, साथ ही समस्त भौतिक सुख सुविधाओं से संपन्न होते हुए भी उन सब को ठुकरा कर अब अपने जीवन में संयम स्वीकार करके जीवन को सफल बनाने का संकल्प मन में धारण करते हुए आचार्य प्रवरश्री हीराचंद्र महाराज के पावन सानिध्य में 9 दिसंबर को पीपाड़ शहर में जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करने जा रहे हैं।
उन सभी मुमुक्षु भाई बहनों का सूर्यनगरी जोधपुर में भव्य स्वागत अभिनंदन एवं शोभा यात्रा का कार्यक्रम श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में रविवार 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे आयोजित होने जा रहा है। संघ अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा ने बताया कि शोभा यात्रा का शक्ति नगर गली नंबर 6 से प्रातः 9 बजे शुभारंभ होगा। वहां से पावटा बी रोड, पावटा सी रोड होते हुए चौरड़िया भवन हनवंत गार्डन के सामने, पावटा बी रोड पर पहुंचेगी। युवा अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि शोभा यात्रा समापन पर चौरड़िया भवन में सभी मुमुक्षु भाई बहनों का संघ द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें समस्त जैन संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर दिक्षार्थियों की अनुमोदना करंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
