खोखरिया,बागा,चौपासनी तथा चैनपुरा के विभिन्न खसरों हेतु लगेगा शिविर
जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत बुधवार, 24 नवम्बर को जेडीए द्वारा जोन पूर्व राजस्व ग्राम खोखरिया के पूर्व अनुमोदित व नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु राउमा विद्यालय खोखरिया, जोन पश्चिम ग्राम बागा खसरा संख्या 787, 536, 637, 540, 548, 549 एवं ग्राम चौपासनी खसरा संख्या 119, 120 व बट्टे नम्बर, 124 व बट्टे नम्बर, 122, 123, 128, 129, 132, 147, 148, 309/149 से 313/149 हेतु जेडीए कार्यालय, जोन उत्तर ग्राम चैनपुरा के पूर्व अनुमोदित व नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु चैनपुरा स्कूल प्रांगण तथा जोन दक्षिण ग्राम जोधपुर खसरा संख्या 775/31, 775/112, 911/747, 775/75 व 776/76 राजस्व ग्राम जोधपुर हेतु मरूधर केसरी नगर स्थित पार्क में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जेडीए द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान- 2021 के अन्तर्गत सभी जोन में आवेदकों के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए शिविर के दौरान पट्टों का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को जोन पश्चिम शिविर कालीबेरी में उपायुक्त नीरज मिश्र सहित प्रो. अयूब खां, स्थानीय पार्षद द्वारा आमजन को पट्टों का वितरण किया गया। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों का लाभ प्राप्त करते हुए आमजन को पट्टे बनवाने हेतु जोनवार उपायुक्त के अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
मंगलवार को जोनवार शिविर के दौरान उपायुक्त राजेन्द्र सिंह चांदावत, अनिल कुमार पूनिया तथा चंचल वर्मा अपने-अपने जोन में शिविर स्थल पर अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। शिविर में आमजन के पट्टा, नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति, उपविभाजन, संयुक्तिकरण, बेचना अनुमति, लीज राशि जमा करवाने इत्यादि कार्यों हेतु प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews