जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएएल सोनी ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ तत्परता से कार्य करें। ताकि भ्रष्टाचार पर पुरजोर अंकुश लगाया जा सके। वे आज जोधपुर प्रवास के दौरान एसीबी के जोधपुर संभाग के अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के साथ तुरंत सत्यापित करते हुए तत्परता से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। जोधपुर पहुंचने पर एसीबी कार्यालय में डीआईजी विष्णुकांत, एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह राजपुरोहित एवं भोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अगवानी करने के साथ बैठक में इस बात का विश्वास दिलाया कि वे और बेहतर कार्रवाइयां करके भ्रष्टाचार से परेशान लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगे। एसीबी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भ्रष्टों के खिलाफ कार्रवाई को तैयार टीम
डीजी बीएल सोनी ने बताया कि हमारी टीम पूरी तरह से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को तत्पर है और इसीलिए 1064 टोल फ्री नम्बर के अलावा एक व्हाट्सएप नंबर 9413502834 जारी किया गया है जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी रिश्वतखोर को पकड़वाने के लिए दी जाने वाली राशि पहले एसीबी कार्यालय में जमा करानी पड़ती है। अब राजस्थान सरकार ने इस संबंध में सैद्धांतिक मंजूरी रिवाल्विंग फंड को दे दी है लिहाजा अब आने वाले समय में शिकायतों को रिश्वत की राशि खुद की ओर से नहीं देनी पड़ेगी ऐसे में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी रहेगी और कार्रवाई भी जल्दी से जल्दी हो पाएगी।