काजरी एसबीआई एटीएम गार्ड ने केबिन में लगाया फंदा
- ग्राहक रूपए निकालने पहुंचा तब लगा पता
- सुबह दस बजे चढ़ा था ड्यूटी पर
जोधपुर, शहर के आईटीआई सर्किल के समीप काजरी के मुख्य द्वार पर लगे एसबीआई के एटीएम गार्ड ने एटीएम के केबिन में लगी एक एंगल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण सामने नहीं आया है। आज सुबह दस बजे बाद ही वह ड्यूटी पर चढ़ा था। सुबह दस से शाम छह बजे ड्यूटी पर था। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पुलिस कमांड कंट्रोल से भी फोटोग्राफर को बुलाया गया है। दोपहर में पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
अग्रिम कार्रवाई जारी है। शास्त्रीनगर थाने के एएसआई कल्याणसिंह ने बताया कि आज सुबह एक ग्राहक 71 साल के लक्ष्मणसिंह काजरी गेट पर स्थित एटीएम पर रूपए निकलवाने गए थे। बाहर गार्ड की कुर्सी और साइकिल पड़ी थी। मगर गार्ड देवीलाल नजर नहीं आया। इस पर ग्राहक लक्ष्मणसिंह एटीएम के अंदर गए तब गार्ड देवीलाल एटीएम के केबिन में लोहे की एंगल में प्लास्टिक रस्सी से फंदे पर लटके दिखे। बताया जाता है कि यह रस्सी किसी प्लास्टिक पाइप की बनी थी।
इस पर ग्राहक लक्ष्मणसिंह पुलिस थाना शास्त्रीनगर पर पैदल ही पहुंचे और इस बारे में जानकारी दी। एएसआई कल्याणसिंह ने बताया कि गार्ड की पहचान जैसलमेर के फलसूंड थानान्तर्गत नेतासर निवासी 32 वर्षीय देवीलाल पुत्र नैनाराम जाट के रूप में हो गई। उसकी ड्यूटी आज सुबह दस से शाम छह बजे की थी। वह ड्यूटी पर आने के बाद फंदे पर लटक गया। कारण सामने नहीं आया है। उसके एक भाई को सूचना दी गई है।
एएसआई कल्याणसिंह ने बताया कि ग्राहक लक्ष्मणसिंह गार्ड देवीलाल से ही एटीएम से रूपए निकालने के लिए कहता था। देवीलाल ही उन्हें रूपए निकाल कर देता था। देवीलाल नजर नहीं आया तब लक्ष्मण सिंह एटीएम के अंदर गए। इस पर देवीलाल के फंदे पर लटके होने की जानकारी हुई। पुलिस ने मौकास्थल की फोटोग्राफी करवाई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया है। शव को कार्रवाई के लिए एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews