Doordrishti News Logo

महिला के अपहरण के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में दिनदहाड़े अपहरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि 7 नवंबर को दिनदहाड़े मां बेटी स्कूटी पर जाते समय तीन बदमाशों ने बेटी का अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने बाद में नाकाबंदी करवा एक घंटे में बेटी को अपहृर्ताओं से मुक्त करवाने के साथ तीन बदमाशों को दस्तयाब कर लिया था। उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भिजवाया गया। मगर अब उन्हें अपहरण के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपहरण की वजह महिला से दोस्ती होना माना जा रहा है। बुधवार को आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिलने पर सुनिल राव, जेठाराम व अशोक को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम सुनिल राव के विरूद्ध पूर्व में राजकार्य का बाधा व मारपीट, जेठाराम के विरुद्ध राजकार्य बाधा व मारपीट के प्रकरण दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews