Doordrishti News Logo

मोबाइल की दुकान में नकबजनी का खुलासा

  • बीस मोबाइल बरामद
  • दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने नकबजनी का खुलासा करते हुए बुधवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के बीस मोबाइल भी बरामद कर लिए। एसीपी मांगीलाल ने बताया कि 27 सितंबर को सालावास निवासी महावीर पुत्र जगदीश गहलोत ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 25 सितंबर को सालावास स्टेशन के पास उनकी मोबाईल की दुकान बंद करके घर चले गए थे, अगले दिन सुबह जब लौटे तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले।

मोबाइल की दुकान में नकबजनी का खुलासा

जहां से चोर नकदी व मोबाइल चुरा ले भागे। नकबजनी में पुलिस की ओर से टीमों का गठन किया गया। जिस पर बुधवार को चोरी के मोबाइल खरीदने वाले राजीव गांधी कॉलोनी निवासी अजरुद्दीन पुत्र साल मोहम्मद और राजीव गांधी कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र मकबूल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी हुए बीस मोबाइल सस्ते दामों में खरीदने का आरोप था। मुख्य चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews