Doordrishti News Logo

पेंटर से 26 हजार की लूट

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जोधपुर, शहर के निकट लूणी तहसील के भटिण्डा गांव की सरहद में रात को कलर पेंटर से तीन बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर 26 हजार रूपए और मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द ही वारदात के खुलने की संभावना भी जताई है। लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मूलत: पाली जिले के शिवपुरा स्थित चडवास हाल कुड़ी सेक्टर 3 में किराए पर रहने वाला गणपतसिंह पुत्र चंदनसिंह राजपुरोहित कलर पेेंट का कार्य करता है।

रात वह भटिण्डा से मोडीजोशयिान की तरफ निकल रहा था। तब सूने स्थान पर एक बाइक पर उसे युवक मिले और रास्ता रोकने के साथ मारपीट की। फिर जेब से पर्स को निकाल लिया और 26 हजार रूपए लूट लिए। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सूना स्थान होने से आस पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। ग्रामीणों की मदद लेकर पड़ताल की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: