• पैरा कमांडो की तलाश में दिल्ली से बुलाई एनडीआरएफ की टीम
  • भारतीय सेना के 10 पैरा कमांडो के कैप्टन अंकित गुप्ता की  दूसरे दिन भी कायलाना झील में तलाश जारी
  • चार जवान नियमित अभ्यास के दौरान गुरूवार दोपहर कायलाना में छलांग लगाने का अभ्यास किया था

जोधपुर, भारतीय सेना के 10 पैरा कमांडो के कैप्टन अंकित गुप्ता की आज दूसरे दिन भी कायलाना के पानी में तलाश की गई। घटना के 24 घंटे बाद भी उनका पानी में पता नही लग पाया है। रात को दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम को भी तलाश में लगा दिया गया है। स्थानीय गोताखोरों के साथ सिविल डिफेेंस, एसडीआरएफ और आरएसी के जवान भी उनकी पानी में तलाश में लगे हैं। मगर फिलहाल उनका कहीं पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि सेना के पैरा कमांडो 10 के चार जवानों द्वारा नियमित अभ्यास के दौरान गुरूवार की दोपहर में कायलाना में छलांग लगाने का अभ्यास किया था। तीन जवान तो तत्काल बाहर निकल आए। मगर गुडग़ांव के कैप्टन अंकित गुप्ता पानी में ही रह गए। काफी देर तक उनके बाहर नहीं आने पर पानी में तलाश करवाई गई। फिर स्थानीय गोताखोर, सिविल डिफेंस एंव आरएसी के जवानों को पानी में तलाश के लिए लगाया गया था। रात में अंधेरा होने पर तलाश बंद कर आज सुबह फिर से पानी में उनकी तलाश शुरू करवाई गई। दोपहर डेढ़ बजे तक पता नहीं चल पाया। रात को दिल्ली से एनडीआरएफ के गोता खोरों को भी लगाया गया। मगर घटना के 24 घंटे बाद भी कैप्टन अंकित गुप्ता का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक उनकी शादी को तीन महिने ही हुए थे और वे काफी अनुभवी और सुलझे हुए कमांडो हैं। कायलाना झील में हालांकि पानी की मात्रा कम है। मगर फिर भी 45 फीट तक पानी बताया जाता है। जिसकी गहराई में काफी काई और कचरा भी हो सकता है। अंदर पत्थर होना भी माना जा रहा है।