Doordrishti News Logo

बदमाशों और पुलिस के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हिस्ट्रीशीटर की मौत

  • पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में
  • रातानाडा थाने का वांछित था हिस्ट्रीशीटर

जोधपुर, शहर की रातानाडा पुलिस बुधवार को हत्या प्रयास के वांछित को पकड़ऩे के लिए गई। पुलिस को आते देख वांछित हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों संग कार में बैठकर भाग निकला। इस पर पुलिस ने गाड़ी में उसका पीछा किया। रातानाडा होते हुए हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर तब तक सरे बाजार में ही फायरिंग शुरू कर दी। इस पर भी पुलिस उसका पीछा करती रही। हिस्ट्रीशीटर कार लेकर जब सारण नगर पुलिया के पास पानी टंकी तक पहुंचा तब रातानाडा पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा की मौत हो गई। बाद में पीछा करते पहुंची पुलिस ने घायल हुए हिस्ट्रीशीटर को गाड़ी में अस्पताल भिजवाने के साथ ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इधर अस्पताल में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडार की मौत हो गई।

बदमाशों और पुलिस के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हिस्ट्रीशीटर की मौत
घायल को लेकर जाते हुए

घटना की सनसनी से उसके समाज के काफी लोग बाद में अस्पताल में जमा होने शुरू हो गए। लोगों को जमावड़ा देखते हुए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से देर रात तक पूछताछ करती रही। पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा का भाई लवली कंडारा भी हिस्ट्रीशीटर है। मोंटू कंडार इन दिनों फरारी काट रहा है। लवली कंडारा रातानाडा थाने के एक हत्या के प्रयास प्रकरण में वांछित चल आ रहा है। इसके आज दिन में रातानाडा इलाके में होने की जानकारी थानाधिकारी लीलाराम को हुई। इस पर वे मयजाब्ते के गाड़ी लेकर लवली कंडार को पकड़ऩे के लिए गए। मगर उसे पुलिस के आने की भनक लगने पर वह कार सहित भागने लगा।

बदमाशों और पुलिस के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हिस्ट्रीशीटर की मौत

डीसीपी पूर्व यादव ने बताया कि जब लवली कंडारा रातानाडा एरिया से गाड़ी को लेकर जा रहा था तब ही उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस बाजार को जानकार प्रत्युत्तर नहीं दिया। मगर जब वह कार लेकर सारण नगर पुल पर चढ़ा तो पानी टंकी के समीप पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इससे गोली लगने पर वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कार में घायलावस्था में उठाकर अपनी गाड़ी मेंं बिठाकर अस्पताल भिजवाया। इधर कार में सवार अन्य बदमाश जिनमें आशिष, संजय भाटी, अनिल विश्रोई एवं अजय सरगरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डीसीपी यादव के अनुसार लवली कंडार की अस्पताल में बाद में मौत हो गई। पुलिस पर उसने चार राउण्ड फायर किए जिसमें दो फायर पुलिस की गाड़ी को लगे हैं।

परिजन का आरोप फर्जी एनकाउंटर

इधर मृतक के परिजन ने पुलिस द्वारा किए गए एनकांउट को फर्जी बताते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया है। गुरूवार से मामला तूल पकड़ सकता है। परिजन ने अब इस बात को लेकर प्रदेश भर में झाडू डाउन की चेतावनी है। पुलिस कर्मियों को बर्खास्तगी की मांग भी रखी है। इसके अलावा सीबीआई जांच की मांग उठाने लगे है। परिजन के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रखा गया है। उनका कहना है कोई बदमाश है तो क्या सभी का एनकाउंटर कर दिया जाएगा। शहर में कई गैंग चल रही है उनका तो कोई कुछ नहीं कर रहा। पुलिस ने दलित पर अत्याचार किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

जोधपुर आईटी यूनियन का स्नेह मिलन सक्षम-2025 संपन्न

December 21, 2025

मथानिया में ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद चौधरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात

December 19, 2025

चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अजमेर से गिरफ्तार

December 19, 2025

आर्मी डिपो से रिटायर्ड कर्मचारी ने किया आत्मदाह

December 14, 2025

बोलेरो कैम्पर में नकबजन और उसके साथियों का ड़ेढ घंटे तक मंडोर इलाके में तांडव

December 8, 2025

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आएंगी

December 6, 2025

लोको पायलटों का 48 घंटे क्रमिक उपवास ज्यूस पिलाकर समापन

December 4, 2025

पड़ौसी के घर में हुई 25 लाख की चोरी का खुलासा: बाप बेटों ने मिलकर रची साजिश

December 4, 2025

विचाराधीन बंदी ने लगाया कैदियों पर मारपीट का आरोप

December 2, 2025