डाॅ साजिद खान का अग्नि सुरक्षा जागरुकता पर व्याख्यान
जोधपुर, वर्ल्ड जीनियस रिकार्ड्स, नाइजीरिया और राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड इंदौर से सम्मानित भोपाल नगर निगम के फायर ऑफिसर डाॅ साजिद खान ने देश भर में चलाये जा रहे अपने मिशन “सुरक्षित भारत” के जरिये “अग्निशमन सुरक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम” में फायर सेफ्टी विषय पर उपयोगी जानकारी दी। वे जोधपुर प्रवास के दौरान पहले दिन मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम निजी आईटीआई एवं दूसरे दिन बुझावड़ स्थित मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित सेमीनार में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने सेमीनार में जीवन्त प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब आग लग जाये तब तुरन्त पानी न डालें, बल्कि गैस के रिसाव को बन्द करने की कोशिश करें, अग्निशमन यंत्र से आग बुझाए, कम्बल या फायर ब्लेंकेट से आग को पूरी तहर से ढकने का प्रयास करें।

रसाई में महिलाओं के साथ अचानक हुई दुर्घटना से बचाव व किचन से जुड़ी छोटी-छोटी सावधानियों को विस्तार से बताया। फेसबुक व वाट्स के नुकसान से बचने के लिए अंजान लोगों से दोस्ती न करें। अपना ओटीपी किसी को भी शेयर न करें। महिलाएं और लड़कियां अपना सिंगल फोटो न डालकर दो या दो से अधिक महिलाओं के साथ वाला फोटो आईडी पर लगायें।

डाॅ साजिद ने कहा कि मैने 39 सालों के करियर में पिछले करीब 24 सालों से इन अवेयरनेस कैम्पों में देश व दुनिया के 5 लाख से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया है। उन्होनें देश के कई प्रख्यात संस्थाओं से फायर ऑफिसर कोर्स, निजी सुरक्षा आपदा प्रबंधन, शहरी जोखिम शमन पाठयक्रम, स्वच्छता निरीक्षण सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कई प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा प्राप्त किये हैं।
साजिद खान ‘आग और सुरक्षा‘ पर मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार, हैदराबाद, सेफ इंडिया हीरो प्लस अवार्ड, बैंकॉक थाईलैंड में 2017 में एफएसएआई द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड इंदौर और वर्ल्ड जीनियस रिकार्ड्स, नाइजीरिया अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
सेमीनार में सेवानिवृत मुख्य फायर ऑफिसर सुरेश थानवी, सेवानिवृत फायर ऑफिसर हरीश थानवी, जोधपुर नगर निगम के फायर ऑफिसर जय सिंह चौहान, आईटीआई प्रिन्सीपल मनीष माथुर एवं प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी, यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टूडेन्ट्स सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
