Doordrishti News Logo

होटल से नगदी चुराने वाला एक होटलकर्मी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के सोजती गेट स्थित केनरा बैंक के पास में होटल से 51 हजार 700 रूपए चुराने वाले नौकर को पुलिस उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है। अब उससे रूपयों बाबत पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज हुआ था। उदयमंदिर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल नंदलाल ने बताया कि इस बारे में होटल मालिक कुम्हारों की ढाणी नांदड़ाकलां निवासी श्रवण सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी होटल सोजती गेट पर केनरा बैंक के समीप चलती है। जहां से उसके दो नौकरों ने मिलकर काउंटर से 51 हजार 700 रूपए चुराए थे। हैडकांस्टेबल नंदलाल के अनुसार घटना में एक होटलकर्मी उत्तरप्रदेश के हरदोई स्थित बीरपुर निवासी अवध किशोर पुत्र रामशंकर कश्यप को गिरफ्तार कर लाया गया है। उससे रूपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews