Doordrishti News Logo

तीन हजार का इनामी हत्या का आरोपी अजमेर जेल से गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने तीन हजार के इनामी हत्या के आरोपी को अजमेर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई। उससे पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। वह दो साल से फरार था और भीलवाड़ा में हुए कांस्टेबल हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ था। प्रताप नगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रतापनगर नट बस्ती इलाके से हरीश जाखड़ का अपहरण हुआ था। बाद में उसकी कवास में हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में पूर्व में कई मुल्जिम गिरफ्तार हुए थे।

एक आरोपी भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाला यशवंत सिंह उर्फ बंटी पुत्र पदमसिंह फरार चल रहा था। इस पर पहले एक हजार का इनाम घोषित था। बाद में इनाम राशि बढ़ाकर 3 हजार कर दी गई। यशवंत उर्फ बंटी को भीलवाड़ा पुलिस ने गत दिनों गिरफ्तार किया था। वह अजमेर जेल में बंद था। प्रतापनगर थाने में वांछित था। इस पर पुलिस की टीम उसे अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews