विश्व शांति यज्ञ पूर्ण
जोधपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व पार्षद व आजादी की 75 वीं जयंती पर अमृत महोत्सव जिला संयोजक ओमकार वर्मा के नेतृत्व में रविवार को विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। वर्मा ने बताया कि रविवार को आचार्य राधेश्याम विद्याअलंकार द्वारा गांधी मैदान स्थित सरदापुरा विकास मण्डल में आयोजित विश्व शांति यज्ञ में बड़ी संख्या में यजमानों ने आहूतियां देकर विश्व शांति की कामना की। इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि आपसी सदभावना, देश में भाईचारा, साम्प्रदायिक सद्भावना व विश्व में शांति बनाये रखने के लिए किये गये यज्ञ में पार्षद प्रकाश जैन, पूर्व पार्षद निर्मला देवड़ा, डीपी शर्मा, दामोदर आचार्य, राकेश,मनीष आचार्य, भानुप्रकाश माथुर,चंद्रशेखर शर्मा, हरीसिंह देवडा, एसके शर्मा, देवेंद्र जांगिड, पूरणसिंह, प्राची आचार्य, राका श्रीवास्तव, रागिनी वर्मा, वर्षा वर्मा, पीसी आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूस की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews