डीपीपीएस के विद्यार्थियों ने मनाया नवरात्रि स्थापना पर्व
जोधपुर, नवरात्रि पर्व के अवसर पर दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल प्रताप नगर मे बच्चों द्वारा एक विशेष आभासी सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ ज्योत्सना शेखावत ने बताया कि स्कूलों में ऐसी गतिविधिया बच्चों को प्रत्येक धर्म और उसकी परंपराओं को समझने, उनका सम्मान करने, धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की भावनाओं को विकसित करने में भी मदद करती हैं। स्कूलों में इनका आयोजन नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपराओं को समझने का एक तरीका है। स्कूल वह जगह है जहां हर कोई अपने जीवन का एक अच्छा हिस्सा बिताता है और इस तरह के आयोजन हमें सिखाए गए पाठों से ज्यादा यादें बनाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर नर्सरी के छात्र नक्श जैन,सार्थक सोनी, ऐश्वर्या राठौर, दिशानी सोनी व निकुंज सोनी ने वर्चुअल गतिविधि के साथ देवी दुर्गा का आकर्षक चेहरा बनाया।
ग्रेड केजी की गतिविधि डांडिया रास में माहिरा जैन व रिदयांश हुड्डा ने वर्चुअल गरबा खेलकर नवरात्रि पर्व मनाया। सभी बुराइयों से बचाने के लिए देवी दुर्गा से आशीर्वाद मांगकर उत्सव की शुरुआत की गई। इस शुभ दिन को एक अलग तरीके से मनाने के लिए प्रेप से छः तक के छात्रों ने अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान विभिन्न प्रकार के अच्छे शिष्टाचार के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारीयां अपनी कक्षा शिक्षिका द्वारा प्राप्त की। प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी राठौर ने नवरात्रि के अवसर पर छात्रों को बताया कि कहानी जो भी हो या कारण कुछ भी हो उत्सव अच्छाई की विजय का है। यह इस बात पर जोर देता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंधेरा कितना ही गहरा हो आखिर में सच्चाई सामने आती है और अच्छाई हमेशा बुराई पर भारी पड़ती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews