Doordrishti News Logo

आर्थिक तंगी से परेशान होकर गुलाब सागर में कूद कर जान दी

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र बंबा मोहल्ला पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगहाली से परेशान होकर गुलाब सागर में कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गुलाब सागर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया। घटना में मर्ग की कार्रवाई की गई है।

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी ने बताया कि बंबा मोहल्ला पोस्ट ऑफिस के पास में रहने वाला 47 साल का मुकेश पुत्र वैदप्रकाश खत्री अपने घर में ही परचूनी दुकान चलता था। वह अलसुबह घर से निकल गया और वापिस आने का बोलकर गया। मगर बाद में सूचना मिली कि गुलाब सागर में एक शव पड़ा है। इस पर पुलिस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया। उसकी शिनाख्त की गई। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि उसके एक बेटा बेटी है। घर की हालत सही नही होने और आर्थिक परेशानी के चलते उसने गुलाब सागर में जान दे दी। घटना में उसके रिश्तेदार नारायण खत्री की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews