Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के कृषि मंडी क्षेत्र में एक दुकान पर नामी कंपनी की नकली चाय बेचने की जानकारी पर पुलिस ने रेड दी। दुकान से 226 पैकेट जब्त किए गए। कपंनी प्रबंधक की तरफ से कॉपी राइट एक्ट में इस बारे में महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घंटाघर में नामी कंपनी की चायपत्ती बेची जाती है। इसके प्रबंधक अनिल अरोड़ा ने शिकायत दी कि मंडी परिसर में नाकोड़ा ट्रेडिंग कंपनी पर नकली चाय बेच कर ग्राहकों का ठगा जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मयजाब्ते के उक्त दुकान पर आज छापा मारा। दुकानदार शांतिविहार भदवासिया निवासी संजय पुत्र अन्नराज छाजेड़ को गिरफ्तार कर दुकान से 226 पैकेट नकली चाय के जब्त किए गए। संजय छाजेड़ के खिलाफ कॉपी राइट में केस बनाया गया।

ये भी पढें –पूनिया के स्वागत में उमड़े हजारों कार्यकर्ता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: