मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना
जोधपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना प्रभावित प्रदेश के 15 हज़ार कला आश्रित जरूरतमंद कलाकारों को 5000 रूपए की सहायता राशि अनुसार 7. 50 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति की है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर में स्थापित कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से प्रदत्त की जाने वाली इस सहायता राशि वितरण समिति के चेयर पर्सन रमेश बोराणा ने सभी कला आश्रितों की ओर से मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रमेश बोराणा ने बताया की राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जहाँ कलाकारों की पीड़ा को समझते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बजट में यह महत्वपूर्ण सहायता राशि घोषित की। उन्होंने कहा इस राशि ने कोरोना काल की विकट घड़ी में कला आश्रितों के लिए संजीवनी का काम किया है। इस राशि से राजस्थान के दूरस्थ निवासी कलाकार लाभान्वित तो हुए ही हैं, साथ ही इससे उन्हें सम्मान और सम्बल भी प्राप्त हुआ है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
बोराणा ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री ने कला के प्रति सद्भावना दिखाते हुए 2 हज़ार कलाकारों को आर्थिक सहायत प्रदान करने की योजना का विस्तार करते हुए इसे अब 15 हज़ार कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। बोराणा ने बताया कि प्रदेश के जितने कलाकारों ने आवेदन प्रस्तुत किए उनमें अपूर्ण और अयोग्य आवेदकों के अतिरिक्त सभी को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
अकादमी प्रशासक व संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्म ने बताया कि आर्थिक सहायता की राशि सीधे प्रार्थी के खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसमें अब तक 1600 कलाकारों को राशि हस्तांतरित कर दी गयी है। शेष क्रमबद्ध रूप से प्रक्रिया जारी है। अकादमिक सचिव अनिल जैन ने बताया कि पूरी योजना ऑनलाइन व पारदर्शी राखी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरी सभी कलाकारों से अपील है कि वे मन में कोई संदेह या संकोच न रखें, हम इस योजना को मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप पूरी पारदर्शिता और निष्ठा के साथ साकार करने को कटिबद्ध है, जैसे ही कलाकार की सहायता राशि उनके खाते में आएगी मोबाइल द्वारा सन्देश प्रेषित हो जायेगा।
ये भी पढें – राव जयमल राठौड़ का भारत के इतिहास में पूज्य स्थान- शेखावत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews