जोधपुर, रविवार को सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में चालिहा महोत्सव के अंतिम दिन में शाम 6 बजे से बहिराणा साहिब के साथ सिन्धी छेज लगाई गई।
भगवान मुरझानी ने बताया कि रविवार सुबह को 11:00 बजे 39 दिन तक जो अखे एकत्रित किए हुए थे उन्हें गुलाब सागर में परवाहन किया गया। महाआरती से पहले सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात्रि 8:30 बजे महा आरती और पल्लव की रस्म के साथ आम भंडारा कर मेले का समापन किया गया।

ये भी पढें – उम्मेद अस्पताल के आईसीयू में 340 लीटर का फ्रिज भेंट
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
