जोधपुर, फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को सुगना भवन में फोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित किया गया। छायाकार शिवजी जोशी ने लाईट ,लाईन व लाइफ के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला ने बताया कि शिवजी जोशी ने लाइन, लाइट, लाइफ पर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि सामान्य व्यक्ति चित्र को देखता है।  एक्सपर्ट चित्र को पढता है तथा आर्टिस्ट चित्र को महसूस करता है। इस मौके आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मनीष कच्छवाह प्रथम, सुरेश प्रजापत द्वितीय तथा ऋषि प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। इन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के तहत कार्यकारिणी सदस्यों का संस्था के प्रति सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पंकज गहलोत व विक्रम सिंह पंवार ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में विक्रम गहलोत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सवाई सिंह पीलवा ने किया।

ये भी पढें – मौन कलह को टाल देता है: पदमचन्द्र महाराज

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews