• देर रात पुलिस ने निकाले शव बाहर
  • गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव बाहर

जोधपुर, शहर के निकट कुड़ी हौद में मंगलवार की शाम को दो किशोर और एक युवक डूब गया। हौद के पास में मिले जूते चप्पलों से इनकी तलाश पानी में की गई। गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश करवाई गई। तब देर रात शव बाहर निकाल लिए गए। शवों को देर रात एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संदेह है कि आज दिन में बारिश के बाद यह लोग वहां नहाने गए होंगे। कुड़ी पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

कुड़ी हौद बालक डूबा

एडीसीपी पश्चिम हरफूलचंद ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि कुड़ी हौद के समीप कुछ जूते चप्पल पड़े हैं। पास में ही अन्य सामान भी था। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में एडीआरएफ, सिविल डिफेंंस को सूचना दिए जाने के साथ ही मालवीय बंधुओं को भी मौके पर बुलाया गया। इस पर गोताखोरों ने तीन लोगों के शव बाहर निकाले।

कुड़ी हौद बालक डूबा

थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि मृतकों की पहचान केके कॉलोनी निवासी 22 साल के राहुल परमार पुत्र खुमाराम, 17 साल का अशोक पुत्र मुकेश परमार एवं 17 साल के विशाल पुत्र महेंद्र राणा के रूप में की गई है। रात तक उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस उपायुक्त हरफूलचंद ने बताया कि यह लोग कैसे डूबे इसमें जांच की जा रही है। आशंका जताई जाती है कि आज दिन में हुई बारिश के बाद संभवत: ये लोग वहां पर नहाने के इरादे से गए होंगे।

ये भी पढें – सड़क हादसे में 12 की मौत

ददूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews