पुलिस आयुक्त ने जारी किए शिकायत के लिए    9530440045  नंबर

जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने पुलिस कर्मियों द्वारा सही ढंग से व्यवहार नहीं करने और जनता को परेशान किए जाने को लेकर एक नंबर जारी किया है। जिस पर आमजन अपनी शिकायत पुलिस के खिलाफ कर सकता है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा। इसके लिए कोई व्यक्ति पुलिस संबंधी शिकायत होने पर नंबर 9530440045 पर अपनी शिकायत दे सकता है। इस नम्बर पर फोटो,वीडियो भी भेेेज सकते हैं। बताया जाता है कि सोमवार को शास्त्रीनगर थाने का एएसआई सालगराम रिश्वत लिए जाने पर पकड़ा गया था। तब पुलिस आयुक्त द्वारा आमजन को कोई पुलिस कर्मी परेशान ना करें ऐसे में यह नंबर जन सहयोग के लिए जारी किए गए हैं।