जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री शेखावत ने कहा कि पूर्व महारावल बृजराज सिंह का निधन दुखद है, यह केवल जैसलमेर जिले की अपूरणीय क्षति नहीं, बल्कि राजस्थान ने अपने गौरवशाली सपूत को खोया है। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपनी शरण में लें, उनके गरिमामयी परिवार को इस अत्यन्त कठिन बेला में संबल प्रदान करें।
महारावल बृजराज सिंह के रूप में राजस्थान ने सपूत को खोया – शेखावत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Dec 29, 2020