जोधपुर, देवनगर थाना इलाके की मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया और 300 लीटर वाश नष्ट की गई।
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध नट बस्ती में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जिस पर दो अलग अलग स्थानों पर कुल 300 लीटर वाश नष्ट की गई। रवीना पत्नी सचीन नट,लीला पत्नी श्याम नट, निर्मला पत्नी मनोज नट और बंटी पुत्र मालाराम नट को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने इनके पास से देशी शराब भी बरामद की। एसीपी नीरज शर्मा के सुपरविजन में मसूरिया नट बस्ती में यह कार्रवाई की गई। ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की तरफ से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढें – राजीव गांधी जयंती, सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी
दूरदृष्टिन्यूज़ किआ एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews