20 को दिल्ली में होनेवाले लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च में भाग लेने को 35 पदाधिकारी रवाना
जोधपुर, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, स्वर्गीय राजीव गांधी की 77 वीं जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में मोमबत्ती उज्ज्वल कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष व पार्षद असलम खान के नेतृत्व में आयोजनकर्ता जावेद जॉय ने बताया कि दिल्ली में 20 अगस्त को होने जा रहे लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च में हिस्सा लेने दिल्ली के लिए 6 निजी वाहनों से सेवादल यंग ब्रिगेड के 35 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के काफिले को जिला अध्यक्ष सईद अंसारी ने हरी झंडी दिखा के रवाना किया।
इस अवसर पर दीपक सिंह पंवार , उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद रफीक राजा, पार्षद इरफान बेली, मनीष लोढ़ा, कुमारी जाफरान,शेर मोहम्मद, इसरान जागीरदार, शाकिर खिलजी, शौकत भाई, नदीम इकबाल, इरफान बेली, शाहबाज खान, मेहराज अंसारी हसन खान, सुल्तान खान, अब्दुल जावेद, केंद्रीय कारागृह के सदस्य सलीम खान, अभाव आभीयोग के जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा, हुकमसिंह पेनु, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद, हकीम खान,मोहम्मद इलियास, जाकिर मारवाड़, एजाज सैय्यद, नदीम लाला, रिजवान राजा, फिरोज़ फेम, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित, ग्रामीण प्रवक्ता महिला कांग्रेस रुबीना खान, दिव्या गहलोत, सेवादल यंग ब्रिगेड के उपाध्यक्ष नदीम कामदार, महासचिव वसीम राजा, कैलाश डोगीयाल, महिला कांग्रेस की हेमा भाटी, शबनम अब्बासी शाकिर अब्बासी, शेर खान, व सभी कार्यकर्ता कांग्रेसजन उपस्थित थे।
ये भी पढें – समाधि शब्द की व्याख्या
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews