जोधपुर, सरदारदून पब्लिक स्कूल में 75 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय के हेड बाॅय राघव राठी ने वेलकम स्पीच से किया। विद्यालय के कप्तान नमन अरोड़ा ने ओसवाल सिंह सभा के निदेशक केएन भंडारी, शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया, गौतम सांड व समिति के सदस्यों का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। ध्वजारोहण के पश्चात् प्रबुद्ध कल्ला ने फ्रेंच में तथा साक्षी अरोड़ा ने संस्कृत में भाषण देकर अपने उद्गारों को अभिव्यक्त किया।
संजना बाफना ने अंग्रेजी, ईशान चतुर्वेदी ने हिंदी कविता व आरव दाधीच ने देशभक्ति गीत गाकर मातृभूमि के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। 12 वीं के विद्यार्थियों आर्यन विश्नोई, खुशी कांकरिया, तुषार मुथा, स्नेहा पुरोहित व जयंति चौधरी ने अपने शानदार नृत्य द्वारा दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी पावन अवसर पर छात्र परिषद के निर्वाचित सदस्यों को पद ग्रहण करवा कर शपथ दिलवाई गई। छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक करने का संकल्प लिया।
केएन भंडारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि छात्र संघ लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करता है तथा छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने समस्त विद्यालय परिवार को ब्रिटिश कांउसिल का सदस्य बनने के उपलक्ष्य में बधाई दी तथा प्राचार्या डाॅ.मयूरी खत्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकगणों को व नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के अंत में हार्दिक सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। नमन अरोड़ा व स्नेहा पुरोहित ने मंच संचालन किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक समन्वयक चारू चतुर्वेदी, प्रदीप कंसारा व सोमेश खत्री के निर्देशन में किया गया।
ये भी पढें – साल भर नजर आयेगा तिरंगा रेल इंजन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews