Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती झंवर स्थित खुडाला गांव में चल रही पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच एक युवक पर सभा के समय चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला हुआ। युवक का सिर फट गया और पैरों पर भी गंभीट चोट आई। बाद में हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक के भाई की रिपोर्ट पर तीन चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है। बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खुडाला गांव निवासी प्रेमराज पुत्र बालाराम सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार को गांव में चल रही चुनावी सभा के समय उसका भाई दिनेश वहां पर था। तब गांव के ही हड़वत सिंह पुत्र माधुसिंह, जीवनसिंह पुत्र दलपतसिंह, कीर्तिसिंह पुत्र मदन सिंह एवं नारायण दास पुत्र तुलसीदा आदि ने उसके भाई पर हथियारों से लैस होकर हमला किया। इससे उसके सिर में चोट लगने के साथ पैरों पर भी जख्म हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि इन लोगों के प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश सामने आई है। हमलावर फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढें – साल भर नजर आयेगा तिरंगा रेल इंजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews