जोधपुर, शहर के सरदारपुरा स्थित सरदार दून पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद (जोधपुर मारवाड़ शाखा) के तत्वाधान में ‘गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवल से किया गया। जोधपुर मारवाड़ शाखा के प्रांत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने भारत विकास परिषद की स्थापना व उसके उद्देश्यों से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि अपनी संस्कृति से कटकर कोई भी देश उन्नति नहीं कर सकता इसलिए भारत के प्रबुद्ध जनों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण के पाँच सूत्रों द्वारा संस्कृति की जड़ों से जोड़े।

गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के अन्तर्गत सत्र 2020-21 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों लक्षित बोथरा, विधि बाफना, हर्षिता जैन, भव्या अग्रवाल, प्रांजल शर्मा व भव्या शर्मा, प्रियल सोनी, रितिका सोनी,नमन अरोड़ा, अभीरदत्त हर्ष, जतिन नेतानी व वैष्णवी जोशी को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय के शिक्षक जुनेद आलम, पूर्वी कक्कड़, दीपाली मेड़तिया, चारू चतुर्वेदी, प्रदीप कंसारा, दिशा सिंघवी, शाइस्ता अलमुक्तम खान, सोमेश खत्री व गौरव जाजू को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत विकास परिषद द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकगणों के चरणों में फूल अर्पण किए व माला पहनाकर उनका वंदन किया।

गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

भारत विकास परिषद के सदस्यों में हरि कृष्णानी,महेन्द्र लुणावत, डाॅ.दिनेश पेडीवाल, नारायण रूप राय, बिग्रेडियर नरेन्द्रमल सिंघवी तथा जगदीश प्रसाद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्या डाॅ. मयूरी खत्री ने सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रगति के पथ पर कभी विश्राम का समय नहीं आता। निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ये भी पढें – शादी में वेटर का काम करता था, फिर वाहनों पर नजर रख चुराता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews