Doordrishti News Logo

जोधपुर, कायलाना रोड पर कबीर नगर के पास गुरुवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। अगले हिस्से में लगी आग तेजी से फैलता देख चालक कार रोककर कूदकर बाहर निकल आया। कार चालक के मदद मांगने पर कुछ लोगों ने पास से पानी लाना शुरू कर आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई। भीड़ में से कुछ लोगों को छोड़ अधिकतर लोग मदद के बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे। बाद में घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। कायलाना रोड पर जा रही एक कार से अचानक लपटें उठती देख लोग कार के पास पहुंचे। इस बीच चालक कार रोककर बाहर निकल आया। कार में लगी आग को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच दो युवकों ने नजदीक से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इससे आग फैलना तो रुक गई, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। कार चालक अन्य युवकों से वीडियो बनाना छोड़ मदद का आग्रह करता रहा, लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आया। बाद में किसी की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। तब तक कार को काफी नुकसान पहुंच चुका था।

Related posts: