जोधपुर, शहर के महामंदिर हलके में बीजेएस रेलवे क्रॉसिंग के पास में मंगलवार सुबह एक युवक की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की दोपहर तक पहचान नहीं हो पाई। शव को पहचान के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना पर महामंदिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे फाटक मैन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस रेलवे क्रॉसिंग के पास में एक युवक की रेल की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली। इस पर पुलिस वहां पहुंची। मृतक के शरीर पर काली पेंट, नीली शर्ट पहनी होने के साथ ही उसकी उम्र करीबन 25-30 साल के बीच लग रही है। पहचान नहीें होने पर शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। आस-पास के लोगों से भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढें – एक ही रात में चार घरों में चोरी, एक लाख रुपए की नकदी व लाखों रुपए के आभूषण चुराए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews