Doordrishti News Logo
       जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम में आए बदलाव के कारण सर्दी से कुछ राहत मिली है। जोधपुर में जहां धूप पूरी तरह से खिली हुई है वहीं संभाग के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अभी भी तापमापी पारा शून्य पर स्थिर है। इस कारण वहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जोधपुर शहर में बुधवार को भी मौसम साफ रहा। इससे दिन के समय पड़ऩे वाली तेज धूप के कारण लोगों को सर्दी से कुछ राहत अवश्य मिली है। रात का तापमान भी दस डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। हवा की गति मंद रहने से शीत लहर का अहसास नहीं हो रहा है। जोधपुर में सुबह व शाम को छा रहे बादल सर्दी को काफी हद तक रोके हुए हैं। जोधपुर सहित विभिन्न इलाकों में हल्के बादल छाए रहने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को सर्द हवाओं से राहत मिली है। इधर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। विभाग का कहना है कि आगामी 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएग। 25 से 26 दिसंबर के बीच एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ सकता है जिससे पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में बरसात हो सकती है। 28 दिसंबर से एक बार फिर उत्तरी हवाओं का रुख बदलेगा और मैदानी क्षेत्र में सर्दी तेज होगी। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तापमान स्थिर बना रहेगा। तापमान में फिलहाल ज्यादा अंतर पडऩे की संभावना नहीं है। हालांकि रेगिस्तानी इलाकों में रात का तापमान जोधपुर शहर की अपेक्षा कम रहने से सर्दी का असर बरकरार है। वहीं रात के समय रेतीले धोरे जल्दी ठंडे होने से सर्दी का अहसास बरकरार है लेकिन दिन के समय तेज धूप निकलने से सर्दी के तेवर कुछ कम हो जाते है।

Related posts: