जोधपुर, जिले के चाखू स्थित घंटियाली में दो दिन पहले एक किसान की मारपीट कर हत्या करने के मामले में चाखू पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि रविवार को घंटियाली निवासी धर्माराम पुत्र गोमदराम जाट ने चाखू थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि गत 17 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच उसके पिता गोमदराम की लाठी से पीट कर हत्या कर दी।
पीडित की रिपोर्ट पर चाखू थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी पारस सोनी के निर्देशन में मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना फलोदी के थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस पर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी घंटियाली निवासी मांगीलाल और उसके पिता 80 वर्षीय उदाराम पुत्र जीवनराम जाट को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े – जन्मदिन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को राजेंद्र गहलोत ने दी शुभकामनाएं
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews