जोधपुर, देश के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा द्वारा ‘डाक्टर्स डे’ मनाया गया। भाजपा त्रिपोलिया मण्डल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष रिदेश भंडारी के नेतृत्व में एवं भाजपा पार्षद संगीता सोलंकी के विशेष आतिथ्य में घोड़ों का चौक स्थित ’वर्धमान जैन अस्पताल’ में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा

डॉक्टर्स डे भाजपा सम्मान

‘डाक्टर्स डे’ के अवसर पर पिछले 20 वर्षो से मरीजों की सेवा करने वाले डा. एसएल बाफना, डा. पीके बाड़मेरा, डा. डीसी मोहनोत, डा. गुजंज रानी सक्सेना, डा. वसीम मोहम्मद, डा.जसवंत पंवार, डा. अरविन्द मेहता, डा. श्रेयांस भंसाली सहित नर्स एवं अस्पताल कर्मचारियों का साफा एवं फूलमालाएं पहना कर भावभिना स्वागत किया गया।

Buy Now

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रिदेश भण्डारी, पार्षद संगीता सोलंकी, भाजपा वरिष्ठ नेता रामेश्वर निकूब, भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष नटवर व्यास, पूर्व महामंत्री गुरूप्रकाश रांकावत, विकास भण्डारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि-कोरोना काल के संकट के समय अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स कर्मचारियों द्वारा 24 घण्टो मरीजों की सेवा करके समस्त डाक्टर्स ने अपना जीवन संकट में डालकर सेवा कार्य कर लोगों का जीवन बचाकर पुण्य कार्य किया है।

>>> मंडल की 5 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन पुन: प्रारम्भ

Check Amazing products 👆

Amazon