Doordrishti News Logo
  • योजनाओं के कार्य समय पर स्वीकृति व समय पर कार्य पूर्ण कराएं
  • पंचायतों में चल रहे कार्यो की पूरी जानकारी रखें
  • गलत हो तो कार्यवाही करें

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि विकास अधिकारी उनके ब्लॅाक के पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं को फील्ड में जाकर समय-समय पर देखें व जहां सुनते5 कहीं गलत लगे कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करावें। जिला कलक्टर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

बैठक में सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने एक-एक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी पंचायत समिति में विभिन्न योजनाओं को सही तरह से लागू करें व उनको आवंटित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करें।

ब्लॅाक योजनाओं प्रगति निर्देश

उन्होंने कहा कि जिले को ग्रामीण विकास व पंचायती राज की योजनाओं में ऊपर लाने की जिम्मेदारी विकास अधिकारियों की होती है। कि जहां भी कार्य चलते है उनको मौके पर जाकर देखें, उनकी गुणवता को देखें और कहीं लगे कि कार्य में गुणवता की पालना नहीं हो रही है तो, कार्यवाही करने में कोताही नहीं बरतें।

सभी ब्लॅाक में कार्य अच्छे हों, समय पर कार्य स्वीकृत हों, समय पर पूर्ण हों व कार्य पूर्ण होने के बाद समय पर कार्य पूर्ण की रिपोर्ट भी भेजें। उन्होंने कहा कि पूरी टीम अच्छा परिणाम देवें। जिन योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति से दूर है उन पर विशेष फोकस करें।

Buy now 👆

यदि विकास अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं करते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। विकास अधिकारी अपने कार्यालय की गतिविधियों पर भी पूरी निगरानी व जानकारी रखें। विकास अधिकारी के पास ब्लाक के पॅावर होते है उसका सही उपयोग करें व अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन करें।

नरेगा में समय पर भुगतान हो

जिला कलक्टर ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नरेगा में लेबर के लक्ष्य दिए गए हैं उसके अनुसार लेबर लगाएं। उनका समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति कार्य पूर्ण करें

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो कार्य स्वीकृत हैं उन्हें समय पर पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 2020-21 व 2021-22 में आवंटित लक्ष्यों के अनुसार स्थाई वरियता सूची के सभी पात्र परिवारों की स्वीकृति जारी करें।

Click to shop now👆

पंचायती राज संस्थाओं की निजी आय में वृद्धि करें

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की निजी आय में वृद्धि के प्रयास करें। ई पंचायत व ई ग्राम पोर्टल, नव सृजित पंचायत समितियों, ग्राम पंचायत भवन निर्माण व अम्बेडकर भवन के लिए भूमि आवंटन की प्रगति व भवन निर्माण की समीक्षा की। ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की।

सांसद व विधायक क्षेत्र विकास कार्य समय पर पूरे करें

जिला कलक्टर ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए इनकी स्वीकृतियां समय पर जारी करने व समय पर कार्य पूर्ण कराने को कहा। बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलग्रहण एवं भू संरक्षण के तहत राजीव गांधी जल संचय योजना की भी प्रगति की जानकारी ली।

Buy Best deals everyday👆

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादन ने पंचायत राज व ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक स्वीकृत 54 हजार 9 सौ कार्य पूर्ण हो गये।

>>> अलग अगल हादसों में तीन की मौत

उन्होंने बताया कि जिले में नरेगा में 1 लाख 45 हजार 674 लेबर कार्य कर रहे है। सांसद योजना में 12 कार्य पूर्ण व 61 कार्य चल रहे है व 19 कार्य शुरू होने हैं व विधायक योजना के 53 कार्य पूर्ण व 153 कार्य प्रगतिरत व 3 कार्य शुरू नहीं हुए हैं।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता भागीरथ विश्नोई, अधिशाषी अभियंता हरिराम फिड़ोदा, अखिल तायल, नरेश बोहरा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक विश्नोई, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

>>> भारतीय सैनिकों को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताया

Shop now.👆

 

 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026