जोधपुर, एआईसीसी सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत आज रात्रि सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचेंगे। निजी सचिव ने बताया कि वैभव गहलोत शुक्रवार को प्रातः 10.15 बजे भारत सेवा संस्थान से जनता को समर्पित एम्बुलेंस को रवाना करेंगे। 11.15 बजे कमला नेहरू कॉलेज में सुनील चौधरी (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) के द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर 12.15 बजे माली संस्थान के अध्यक्ष स्व. पुखराज सांखला के निधन पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 01.00 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश भेरवानी के निधन पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 03.00 बजे बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में हो रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लेंगे। दोपहर 04.30 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

>>> इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2021 के लिए प्रवेश प्रारंभ