Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की रातानाडा पुलिस ने अवैध पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में केस बनाया है। अभियुक्त से अब इस बारे में पूछताछ की जा रही है। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि थाना प्रभारी दौलाराम, कांस्टेबल जितेंद्रसिंह, धनेश एवं विश्वास की टीम ने संदिज्ध लोगों की धरपकड़ में एकता नगर रमजान का हत्था बनाड़ निवासी प्रदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह को पकड़ा। उसके पास से तलाशी लिए जाने पर एक पिस्टल एवं दो कारतूस जब्त किए गए। वह हथियार कहां और किससे लाया इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

>>> जुआरियों की धरपकड़, 11 गिरफ्तार, 22 हजार रूपए बरामद

Click shop now☝️