93 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जोधपुर, एएस राजा फाउंडेशन के तत्वावधान में मरहूम अब्दुल शकूर राजा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता रिजवान राजा ने बताया कि उनके वालिद ने 93 वर्ष तक समाज में सेवाएं दी। आज इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें 93 यूनिट रक्तदान हुआ।

रक्तदान शिविर आयोजित

इस कार्यक्रम में शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी,पूर्व महापौर मजीद गौरी,प्रो.अय्यूब खान,ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत रंगरेज,रमेश बोराणा, एडवोकेट अनिल गौड़,प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय त्रिवेदी,पार्षद शेर मोहम्मद, जोधपुर बॉडी बिल्डर्स के एसोसिएशन के सचिव मुराद अली खान, इरफान बेली,

दानिश फौजदार ,इसरान जागीरदार ,असलम खान, सुमन दिवराया, यूसफ़ गटसा, जाफरान सैयद,हसन खान, हकीम मारवाड़,इलियास मोहम्मद,राजू गांधी, अरशद चौहान,किस्मत बानो,यूथ अध्यक्ष रियाज़ मोहम्मद, खुर्शीद अहमद,पूर्व उपमहापौर गनी फौजदार, जेल सदस्य सलीम खान,एडवोकेट मुख्तियार खान,एडवोकेट जावेद गौरी,रुबीना खान,

Click image to get offers☝️

अल्ताफ खान,फिरोज़ फेम,पप्सा ज़िन्दरान,मुराद खान,अली मोहम्मद,वसीम अहमद,एडवोकेट ज़ाकिर,अंकित गहलोत, मलिक मदावत, साजिद गौरी,वसीम अख्तर,जाकिर मारवाड़,वसीम अकरम,साजिद भाटी आदि का सहयोग रहा।

>>> तीसरी वेव की संभावना को देखते हुए प्रशासन की चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की तैयारियां

Amazon
Click on image 👆