Doordrishti News Logo

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील के स्वरूपे का तला पटवार मंडल के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। हालांकि उसने इस रिश्वत राशि में से एक हजार रुपए वापस लौटा दिए। उसने यह रिश्वत फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में ली थी।

एसीबी के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सेड़वा तहसील में स्वरूपे का तला निवासी निजामुद्दीन ने परिवाद पेश किया था कि उसने स्वरूपे का तला पटवारी गिरिश कुमार जाटव के पास वह अपने पिता के फौतगी म्यूटेशन भरने के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने म्यूटेशन की एवज में पांच हजार की रिश्वत मांगी। इसका सत्यापन करवाने पर वह सही निकली।

इस पर जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. महावीरसिंह राणावत के निर्देशन में टीम गठित कर आज ट्रैप का आयोजन कर पटवारी को अपने किराए के मकान में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी पटवारी ने पांच हजार की रिश्वत लेने के बाद उसमें से एक हजार रुपए परिवादी को वापस लौटा दिए थे। बाकी रुपए टेबल की दराज में रख दिए जो जब्त कर लिए गए।

>>> जोधपुर में रेलवे कार्यों के लिये सांसद निधि से मदद देंगे- राजेन्द्र गहलोत