Doordrishti News Logo

जोधपुर, कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिरक्षित कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। यह वैक्सीन प्रथम फेज में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रणनीति बनाई गई है, जिसके अनुरूप कोविड वैक्सीन प्रबंधन के प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है। इस हेतु राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से ट्रेनर्स को तैयार किया गया है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सभागर में सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा के निर्देशन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. मंडा ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की पूर्व तैयारियां को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण प्रबंध समय पर पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज वैक्सीनशन अभियान में हेल्थ वर्कर्स के सम्पूर्ण डेटा संग्रहित कर पोर्टल पर अपलोड कर गाइडलाइन की अनुपालना कर अभियान को सफल बनाने के लिए सहभागी विभागों से समन्वय स्थापित करें। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को उपखण्ड स्तर पर वैक्सीनेटरों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देकर लाइन लिसिंटिंग अपलोड करें। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनशन गाइडलाइन के अनुरूप वैक्सीनशन साइट का चयन पर डेटा पोर्टल पर अपलोड करना। इस हेतु खण्ड टास्क फोर्स की बैठक कर खण्ड स्तर की रूपरेखा बनाकर रिपोर्ट भेजने आदि के बारे में जानकारी दी। कोविड वैक्सीन स्टोरेज व परिवहन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. कृति पटेल,समस्त बीसीएमओ, शहरी जोनल प्रभारी आदि उपस्थित थे।

निजी अस्पताल व स्वास्थ्य संगठनों के साथ समन्वय बैठक
कोविड वैक्सीनेशन अभियान में सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों व स्वास्थ्य संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक समन्वय बैठक का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय सभागार में किया गया। जिसमें शहर के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि व शहर के इंडियन मेडिकल एशोशियसन, एसोशिसियन ऑफ मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ऑफ जोधपुर, इंडियन डेंटल एशोशियसन, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडीएट्रिशयन व सोसाइटी मेडिकल स्टैब्लिशमेंट ऑफ राजस्थान आदि स्वास्थ्य संगठनों के पदाधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने का संकल्प दिया। इस अवसर पर डॉ. पीएम मेहता, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, डॉ कांतेश खेतानी सहित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related posts:

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025