Doordrishti News Logo

जोधपुर, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र रोड पर बालसमन्द के पास स्थित ट्यूबवेल में घुसने से रोकने पर गुस्साए एक युवक ने कुछ साथियों के साथ मिलकर पथराव किया और कांच फोड़ डाले। बतौर सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल को धमकी देकर भाग गया।

मण्डोर पुलिस ने बताया कि बालसमन्द लेक पैलेस के सामने ट्यूबवेल है, जहां आरपीटीसी का कांस्टेबल बिरजाराम जाट सुरक्षा के लिए तैनात है। मंगलवार देर शाम महेश गोदारा दीवार फांदकर ट्यूबवेल में प्रवेश करने लगा तो कांस्टेबल ने उसे टोका। तब वह गाली-गलौच कर वहां से चला गया।

मध्यरात्रि उसने व कुछ साथियों ने ट्यूबवेल में पत्थर व बोतलें फेंकने शुरू कर दिए। जिससे वहां सरकारी क्वार्टर के कांच फूट गए। आवाज सुनकर कांस्टेबल बाहर आया तो युवक ट्यूबवेल में घुसे मिले। जो अंधेरे में भाग गए। पुलिस ने अब नामजद बदमाशों की तलाश आरंभ की है। मगर अभी उनका पता नहीं चला है।

ये भी पढ़े – तीसरी बार पकड़ा चकरी पर जुआ दांव लगाओ, रूपए कैश लो