- पिस्तौल तान कर बैंक मैनेजर को बनाया बंधक
- नागौर जिले में जायल के तरनाऊ गांव की घटना
- राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक में हुई बारदात
- दो लुटेरों ने दी लूट की बारदात को अंजाम
- जायल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे
- पुलिस ने की नाकाबंदी
नागौर जिले के जायल में गुरुवार को एक बैंक मैनेजर को लुटेरों ने बंधक बनाकर 15 लाख रुपए लूट ले गए। घटना ग्रामीण मरुधर बैंक की बताई जा रही है। जहां दो युवकों ने लूट को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जायल पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक मैनेजर और स्टाफ ने पूरी जानकारी पुलिस को दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना जायल थाना क्षेत्र के तरनाऊ गांव के ग्रामीण मरुधर बैंक में सुबह 10 बजे की है। जहां मैनेजर भंवरलाल अपने कैबिन में बैठा था कि बाइक पर आए तीन बदमाश अंदर घुस गए। बदमाशों ने बैंक में घुसते ही स्टाफ पर बंदूक तान दी। जिसके बाद सीधे मैनेजर के कैबिन में गए और उसे बंधक बना लिया। जिसके बाद बैंक में लूट को अंजाम दिया गया। बदमाश कैश लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बैंक के सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
लूट की ये वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें तीनों नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद शहर भर में नाकाबंदी की गई है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। बैंक मैनेजर और स्टाफ से भी मामले की पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस रोककर लोगों से पूछताछ कर रही है।