जोधपुर,भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग एवं जैन समाज की भावना कोई भुखा न सोए उसी तर्ज पर दर्शन सांखला व उनके साथी मानव सेवार्थ एवं जीव दया सेवा संघ केसर बाड़ी की ओर से 25 सेे 30 मई तक गौमाता के लिए 502 किलो लापसी, 2200 हरे घास की पुली, 500 किलो तरबूज, बंदरों के लिए 150 डबल रोटी के पेकेट एवं कुत्तों के लिए 100 किलो दूध व रोटी का वितरण किया गया। यह सेवा निरंतर रूप से आगे भी जारी रहेगी।
गायों के लिए लापसी बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद मनीष लोढ़ा द्वारा भट्टी दीप प्रचलित कर किया गया। जिसमें सेवा संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, राजेश डोसी, अशोक कुमार गोलिया, रोनक सिंघल, अभिमन्यु कागोत, बालचंद डोसी, गोतम डोसी, महेश पटवा, राज धारीवाल, पवन पंवार, रमेश डोसी, रमेश सेन, दौलत सोनी, प्रिन्स डोसी, चंद्रशेखर छाजेड, अनिकेत गोलिया, कमलेश सोलंकी एवं संघ के सभी प्रबुद्धजन की उपस्तिथि थी।
ये भी पढ़े – विश्व तम्बाकू दिवस पर वर्चुअल कार्यशाला आज