केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पाक विस्थापित परिवारों को दिया राशन
जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर एक व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए देश के नवनिर्माण के संकल्प के साथ में खड़ी है। रविवार को सांसद सेवा केंद्र में 100 से ज्यादा पाक विस्थापित परिवारों को राशन समर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी सात साल पूरे होने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सेवा के संकल्प के साथ काम करते हुए लोगों के बीच में जाएंगे।
शेखावत ने कहा कि इस कठिनाई के दौर में जब देश की सभी राजनीतिक पार्टियां सुप्त अवस्था में चली गई थीं, तब भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल था, जिसके छोटे कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, सब लोग समाज के अभावग्रस्त लोगों की चिंता करने के लिए जुटे थे। जोधपुर के वार्ड 78 के एक कार्यकर्ता का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल ही इस कार्यकर्ता ने फोन करके कहा, मैं फौज का रिटायर सिपाही हूं। अपनी पेंशन के खर्चे से अब तक 28 हजार लोगों को राशन दे चुका हूं।
शेखावत ने कहा कि यहां जो पाक विस्थापित रह रहे हैं। उनकी सार- संभाल करने वाला कोई नहीं है। पार्टी और जिला नेतृत्व ने तय किया था, जिसके तहत हमने 100 से ज्यादा पाक विस्थापित परिवारों को एक महीने का राशन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस कठिनाई के दौर में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सामूहिकता के साथ में हम सब लोग आगे निकल सकते हैं।
ये भी पढ़े – पुलिस के सहयोग से उम्मेद अस्पताल में बांटे खाने के पैकेट