जोधपुर, त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। टीम ने आज दो और प्रतिष्ठानों को सीज किया और 32 लोगों के चालान काटकर तीन हजार सात सौ रुपए का जुर्माना वसूला। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने मंगलवार को कार्यवाही की।

Two more shop seize

उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने मेड़ती गेट में नेमीचंद हेयर ड्रेसर और खांडाफलसा में भोली बाई मंदिर के पास चेतन प्रोविजन स्टोर नामक दुकान को सीज करने की कार्यवाही की। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 32 चालान बनाकर तीन हजार सात सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र