Doordrishti News Logo
  • साइबर ठग इन दिनों मोबाइल पर सिम बंद होने का डाल रहे मैसेज
  • दूसरी बार हुई ठगी

जोधपुर, साइबर क्राइम करने वाले शातिर इन दिनों आपके मोबाइल पर सिम बंद होने का संदेश भेज रहे हैं। इस आशंका में उनके दिए गए नंबर पर जब आप कॉल करते हैं तो आपका फोन हैक हो जाता है। फिर शातिर खातों से रकम को उड़ाते हैं। ऐसा ही एक और प्रकरण आज शहर में आया है। यह दूसरी बार है कि किसी शातिर ने सेवानिवृत कर्मचारी को मोबाइल सिम बंद होने का मैसेज डाला। बाद में जब उन्होंने कॉल किया तो मोबाइल हैक हो गया। तब तक खाते से 5.70 लाख रूपए पार हो गए। पीड़ित ने रविवार रात को खांडाफलसा थाने की शरण लेकर मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बनियावाड़ा खांडाफलसा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मगनराज की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें उन्होंने बताया कि वे सरकारी सेवा से सेवानिवृत कर्मचारी है। 23 मई को वे पुंगलपाड़ा में थे। तब किसी शख्स का मोबाइल पर संदेश आया कि सिम कार्ड बंद हो जाएगा। इसके लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

तब कृष्णकुमार ने उस संदेश में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इस बीच शातिर ने उनका फोन हैक कर डाला और उसके बैंक खाते से अलग-अलग किश्तों में 5.70 लाख रूपए पार डाले। घटना के कुछ देर बाद फोन चालू और मैसेजेज मिलने लगे तब खाते से रूपए निकलने का पता लगा। पुलिस ने घटना में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। कुछ दिनों पहले रातानाडा के रहने वाले राजेंंद्र मूंदड़ा के मोबाइल पर ऐसा ही संदेश आया था। उनके खाते से 90 हजार रूपए निकाल लिए गए थे।

ये भी पढ़े :- स्काउट्स-गाइड्स ने ग्रीष्म काल में किये सेवा कार्य