जोधपुर,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की तीसवीं पुण्यतिथि पर नई सड़क स्थित राजीव गांधी चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की छवि आज भी स्थानीय है। उन्होंने आधुनिक भारत में कंप्यूटर क्रांति का आगाज किया था।
शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 साल तक के मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार देकर विश्व में एक क्रांति लाए। आधुनिक युग में इलेक्ट्रॉनिक क्रांति का आगाज किया। महापौर उत्तर कुंती परिहार ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में कम्प्यूटर की शुरुआत की थी। जो आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। इस अवसर पर पूर्व महापौर ओम कुमार गहलोत, लियाकत अली, इशाक, राजू, पूजा गहलोत सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़े :- आसाराम ने हाईकोर्ट से फिर मांगी जमानत, नहीं हुई सुनवाई