Doordrishti News Logo

जोधपुर, झालामण्ड क्षेत्र के शताब्दी सर्किल पर रविवार को मां जगदम्बा फोर्ड व थार मोटर के द्वारा कोरोना महावारी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अरिहन्त जैन ने बताया कि पारस ब्लड बैंक के नेतृत्व में अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर में करीब 48 लोगों ने रक्तदान किया। अवतार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर लोगों को प्लाज्मा दान व कोविड 19 के तहत लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर कुड़ी थाने से धर्माराम, श्रवण कुमार, पंकज, अरविन्द यादव, जीतू, चरत मोरवाल, मनोज सिनावडिया व मेडिकल टीम उपस्थिति थे।

ये भी पढ़े –  बावड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सांसद कोष से 30 लाख रूपए की अनुशंसा