जोधपुर, काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल (चांद) कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐलान किया है कि बुधवार 12 मई 2021 को माहे शव्वाल का चाँद नज़र नहीं आया। चांद दिखाई देने की शहादत न मिलने पर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार 14 मई को ईदुल फितर मनाई जाएगी।

दोनों धर्म गुरुओं ने मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद देते हुए अपील की है कि कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाईन की पालना करें। ईद की नमाज़ के लिए ईदगाह और मोहल्ले की मस्जिदों में जमा न हों। अपने घरों में रह कर चास्त की नमाज़ अदा करें। कोरोना से मुक्ति के लिए खास तौर से दुआ करें ताकि इस महामारी से दुनिया को नजात मिले।

ये भी पढ़े :- केंद्रीय कारागार के बंदी की कोरोना से मौत