Doordrishti News Logo

जोधपुर, नागौर की संस्था खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति का दी रॉयल ग्रुप के द्वारा किये जा रहे रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह में रक्तदान व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

संस्था द्वारा किसी भी मरीज को अर्जेन्ट रक्त की आवश्यक्ता होने पर रक्तदान कर उनकी सहायता की जाती अब तक तकरीबन 600 यूनिट रक्तदान संस्था द्वारा किया जा चुका है और कई जरूरतमंद लोगों की मदद की जा चुकी है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी बिलाल रँगरेज, आरिफ़ गौरी, नदीम खान, मईनुद्दीन बेहलिम,दिलशाद गौरी,शाकीर राठौड़ व फिक्र ए मिलत ब्लड हेल्पलाइन संस्था बीकानेर के कदीर गौरी,शाहिद कायमखानी आदि सदस्य मौजूद थे।

Related posts: