Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में कर्फ्यू लॉकडाउन का अब भी व्यापारी उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कपड़ा मार्केट पूरी तरह बंद होने के बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे कपड़े बेच कर ग्राहकों की भीड़ एकत्र करने मेें लगे हैं। भीतरी शहर के मोती चौक में ऐसी एक दुकान पर पुलिस ने रेड देकर ग्राहकों को बाहर किया और दुकानदार के खिलाफ केस भी बनाया।

सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि मेड़ती सिलावटान मस्जिद के सामने मोती चौक क्षेत्र में कपड़े के व्यापारी सनवर कुरैशी पुत्र मोहम्मद अनवर कुरैशी ने लॉक डाउन के बावजूद अपनी कपड़े की दुकान खोलकर ग्राहकी की। पुलिस को पता लगने पर ग्राहकों को बाहर किया गया व दुकानदार के खिलाफ महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया।
इसी प्रकार झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बम्बोर गांव में बालाजी किराणा स्टोर पर रेड दी। किराणा व्यापारी मल्लीनाथ नगर शेरगढ़ निवासी भंवराराम पुत्र नाथूराम प्रजापत के खिलाफ केस बनाया गया। जबकि बासनी पुलिस ने मधुबन हाऊसिंग बोर्ड में सब्जी की दुकान खोलकर बैठे खुशविंदर जाट के खिलाफ केस बनाया।

ये भी पढ़े :- 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बालक,सफलता पूर्वक निकाला