जोधपुर, शहर में मंगलवार को पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा भदवासिया सब्जी मंडी में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कार्रवाई की गई। मंडी में सोशल डिस्टेंस, बगैर मास्क के लोगों का चालान काटा गया। उन लोगों को हिदायत दी गई कि कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में उनके प्रतिष्ठान को भी सीज किया जा सकता है।
एसीपी दरजाराम ने बताया कि 6से 11 बजे मंडी में लोग सब्जी के लिए आते हैं जिससे काफी भीड़ हो जाती है। यहां पुलिस जाप्ते के साथ पूरी मंडी का राउंड लिया और लोगों को समझाया और जिनके मास्क नही था उनका चालान भी किया। मंडी के व्यापारियों को भी समझाया कि महामारी जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन का पालन करे, अगर 11 बजे बाद कोई गाइड लाइन की पालना नही करते मिला तो उन्हें क्वाण्टाइन में भेज दिया जाएगा।पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना की पालना का भी संदेश भी दिया गया।